अल्मोड़ा में तीन किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान प्रवेश चौहान और दीपक चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी बाइक को रोका और बैग की तलाशी लेने पर चरस बरामद की। दोनों...

अल्मोड़ा। नगर में तीन किलो चरस के साथ पुलिस ने सोमवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम शैल बैंड के पास गश्त पर थी। इस दौरान बागेश्वर की ओर से सफेद रंग की बाइक आती दिखाई दी। दोषपूर्ण नंबर प्लेट होने से पुलिस ने चालानी कार्रवाई के लिए बाइक सवार दोनों युवकों को रोक लिया। पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम प्रवेश चौहान और दीपक चौहान निवासी नगला, भमोरा बरेली बताया। शक होने पर पुलिस ने आरोपियों के कंधों में टंगे बैग की तलाशी ली। प्रवेश चौहान के बैग से 1.347 किग्रा और दीपक चौहान के बैग से 1.496 किलो चरस बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।