बड़े भाई के सीने-गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतारा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात
लखनऊ में सनसनीखेज वारदात है। यहां छोटे भाई ने विवाद के बाद बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात गोमतीनगर में नशे के विवाद में युवक ने बड़े भाई के सीने और गर्दन पर ताबड़तोड़ 24 वार कर हत्या कर दी। बड़े भाई को शराब की लत थी। वह रात में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसी को लेकर लेकर विवाद हुआ था। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या कर मुकदमा दर्ज करके आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गोमतीगगर के विरामखंड निवासी मजदूर बाबूलाल (27) नशे का आदी था। उसकी नशे की लत से पूरा परिवार परेशान था। लोगों के मुताबिक, बाबूलाल नशे का आदी था। आए दिन उसका घरवालों से विवाद होता था। शराब पीकर लौटने के बाद बाबूलाल घरवालों से भिड़ जाता था। कई बार मारपीट जैसी स्थिति बन जाती थी।सोमवार रात में भी बाबूलाल शराब पीकर घर पर हंगामा करने लगा। इसपर उसके छोटे भाई सनी ने विरोध किया तो वह उससे मारपीट करने लगा। बाबूलाल चाकू उठाकर उसे मारने के लिए दौड़ा। सनी ने बाबूलाल से चाकू छीनकर उसके सीने और गर्दन पर तड़तोड़ 24 वार कर दिए। खून से लथपथ बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के आरोपित भाई वहीं बैठा रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक, हत्या की बात सामने आई है। बड़े भाई की हत्या आरोपित सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। सनी बेंगलूर में रहकर एक होटल में काम करता था। 12 मई को ही वह घर आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।