Elder brother stabbed 24 times on chest and neck and killed sensational incident in Lucknow बड़े भाई के सीने-गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतारा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsElder brother stabbed 24 times on chest and neck and killed sensational incident in Lucknow

बड़े भाई के सीने-गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतारा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

लखनऊ में सनसनीखेज वारदात है। यहां छोटे भाई ने विवाद के बाद बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई के सीने-गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ 24 वार कर मौत के घाट उतारा, लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात गोमतीनगर में नशे के विवाद में युवक ने बड़े भाई के सीने और गर्दन पर ताबड़तोड़ 24 वार कर हत्या कर दी। बड़े भाई को शराब की लत थी। वह रात में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसी को लेकर लेकर विवाद हुआ था। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या कर मुकदमा दर्ज करके आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक गोमतीगगर के विरामखंड निवासी मजदूर बाबूलाल (27) नशे का आदी था। उसकी नशे की लत से पूरा परिवार परेशान था। लोगों के मुताबिक, बाबूलाल नशे का आदी था। आए दिन उसका घरवालों से विवाद होता था। शराब पीकर लौटने के बाद बाबूलाल घरवालों से भिड़ जाता था। कई बार मारपीट जैसी स्थिति बन जाती थी।सोमवार रात में भी बाबूलाल शराब पीकर घर पर हंगामा करने लगा। इसपर उसके छोटे भाई सनी ने विरोध किया तो वह उससे मारपीट करने लगा। बाबूलाल चाकू उठाकर उसे मारने के लिए दौड़ा। सनी ने बाबूलाल से चाकू छीनकर उसके सीने और गर्दन पर तड़तोड़ 24 वार कर दिए। खून से लथपथ बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के आरोपित भाई वहीं बैठा रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल आज, लखनऊ में 14 रूटों पर डायवर्जन, इधर से जाएं

इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक, हत्या की बात सामने आई है। बड़े भाई की हत्या आरोपित सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। सनी बेंगलूर में रहकर एक होटल में काम करता था। 12 मई को ही वह घर आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |