preity Zinta lashes out news channel for using her and vaibha suryavanshi morphed photos hugging each other वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड फोटोज देख न्यूज चैनल पर भड़कीं प्रीति जिंटा, लोग बोले- केस कर दो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpreity Zinta lashes out news channel for using her and vaibha suryavanshi morphed photos hugging each other

वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड फोटोज देख न्यूज चैनल पर भड़कीं प्रीति जिंटा, लोग बोले- केस कर दो

प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें सर्कुलेट की जा रही हैं। इस बात पर कोई मिल गया एक्ट्रेस ने गुस्सा निकाला है। प्रीति ने एक न्यूज वेबसाइट पर गुस्सा निकाला है कि वे ऐसी फेक खबरें फैला रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड फोटोज देख न्यूज चैनल पर भड़कीं प्रीति जिंटा, लोग बोले- केस कर दो

प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड फोटोज देखकर भड़क गई हैं। एक न्यूज चैनल ने वैभव और प्रीति की गले लगते हुई तस्वीरों पर खबर बनाई है। प्रीति ने ट्वीट करके बताया है कि फोटोज मॉर्फ्ड हैं। साथ ही गुस्सा जताया है कि न्यूज चैनल भी अब बिना सोचे-समझे मॉर्फ्ड फोटोज का इस्तेमाल कर रहे हैं।

प्रीति का मॉर्फ्ड फोटो

प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है, 'यह मॉर्फ्ड फोटो और फेक न्यूज है। मैं बहुत हैरान हूं कि अब न्यूज चैनल्स भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें न्यूज आइटम की तरह दिखा रहे हैं।'

इस खबर पर भड़कीं प्रीति

न्यूज वेबसाइट ने खबर को हेडिंग दी है, 'थोड़ा घबराए, थोड़ा शर्माए और फिर...जब प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी को गले लगाया तो क्या हुआ? आग की तरह वायरल हुआ VIDEO'

वीडियो में क्या है?

दरअसल प्रीति और वैभव का वीडियो उनके कई फैन पेजज पर वायरल है। हालांकि वीडियो में प्रीति उनसे सिर्फ हाथ मिलाती दिख रही हैं। जबकि इस खबर में जो तस्वीरें हैं, उनमें प्रीति वैभव को गले लगाती दिख रही हैं। प्रीति इस बात पर ही भड़क गई हैं। प्रीति के कॉमेंट सेक्शन में कई सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा जता रहे हैं। साथ ही प्रीति को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें केस कर देना चाहिए। देखें वीडियो:

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।