Empowering the Disabled Summer Camp at Amarvani Rehabilitation Center कौशल विकास के जरिए दिव्यांगजन बनेंगे हुनरमंद, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsEmpowering the Disabled Summer Camp at Amarvani Rehabilitation Center

कौशल विकास के जरिए दिव्यांगजन बनेंगे हुनरमंद

Mau News - मऊ के अमरवाणी पुनर्वास केंद्र में समर कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने इसका उद्घाटन किया। दृष्टिहीन युवा विशाल कुमार ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने और कौशल विकास के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 20 May 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
कौशल विकास के जरिए दिव्यांगजन बनेंगे हुनरमंद

मऊ, संवाददाता। अमरवाणी पुनर्वास केंद्र ताजोपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने फीता काटकर किया। दिल्ली से चलकर आए एक दृष्टिहीन युवा ने वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और मऊ जिले के दृष्टिहीनों को विशेष टिप्स दिए। समर कैंप का उद्देश्य दिव्यांग जनों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित किया जाना है। दीप प्रज्वलित करके फीता काटकर समर कैंप का सुबह आरंभ करने के दौरान मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि अपने हुनर के जरिए खुद और समाज का विकास कर सकते हैं इसलिए समर कैंप में अधिक से अधिक ज्ञान का आयोजन कीजिए ताकि अपनी आर्थिक स्थिति आप खुद मजबूत कर सकें।

संस्था के निदेशक जूलियन ने कहा कि आज के तकनीकी युग में सभी लोगों को कौशल युक्त होना आवश्यक है। सह निदेशक प्रेमचंद ने सभी के प्रति आभार जताया। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व मऊ से उपस्थित दिव्यांगजनों ने प्रेरणादाई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दिल्ली से आए दृष्टिहीन युवा विशाल कुमार ने आह्वान किया कि अपने शारीरिक अक्षमताओं को देखने के बजाय भगवान ने हमें कुछ क्षमताएं दिए हैं, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा एवं अपने रुचियां पहचानते हुए अपने जीवन को निखारना होगा। संस्था के निदेशक ने दिव्यांगजानों जरूरतमंदों को रोजगार हेतु सहयोग देने एवं जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। रोजगार संबंधित अगरबत्ती बनाना, फिनायल, हार्पिक डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, सिलाई, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, एलईडी बल्ब रिपेयरिंग, एसी रिपेयरिंग आदि मुख्य रोजगार संबंधित ट्रेडों से प्रतिभागी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर संस्था के कोऑर्डिनेटर राजेश यादव, सुजीत कुमार, जयप्रकाश, उषा, रजनी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।