हरियाली संवर्धन कार्यक्रम में विद्यार्थी व अध्यापकों को किया सम्मानित
Moradabad News - कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में हरियाली संवर्धन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और अध्यापकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि पिछले 15 दिनों में...

कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में हरियाली संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों व अध्यापकों को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि संस्था संस्थापक बाबूजी मुकट सिंह के निर्देशन में पिछले 15 दिनों से विद्यालय में हरियाली संवर्धन, जल संरक्षण को लेकर सभी कक्षाओं में इनडोर पौधों का पौधारोपण विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसकी रोज विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा देखभाल की जाती है। इस अनोखी पहल को देखते हुए आज विद्यार्थियों व अध्यापकों को एडीओ (कृषि) मोहित गंगवार ने इस उत्कृष्ट उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया।महेश कुमार ने कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्थापक मुकट सिंह ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए व बढ़ते हुए तापमान को देखकर तापमान कम करने के लिए यह प्रयास किया गया कि विद्यार्थी अपनी कक्षा में पौधे लगावे तथा इको हार्मनी व ऑक्सीजन युक्त वातावरण में पठन-पाठन कार्य करें। पिछले दो सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह जी भी पिछले हफ्ते शामिल हुए थे इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया था। और बताया कि यह एक अनूठा प्रयास है जो शिक्षाप्रद व सराहनीय भी है।कार्यक्रम में प्रबंधक बलराम शर्मा, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह,मास्टर पान सिंह, रोहन सामाजिक व नोमान जमाल निर्णायक रहे। इस अवसर पर एडीओ कृषि मोहित गंगवार, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अवधेश शर्मा ,पूर्व शिक्षक व प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने महेश कुमार,अजय सिंह,सुभाषिनी वर्मा,प्रियंका सिंह, हर्षित यादव,ओमप्रकाश सिंह,गोपाल मौर्य,अखिलेश पचौरी,आदित्य कुमार,विष्णु देव,सुलभ चौहान,विनोद कुमार,जय सिंह,अनिल कुमार, अरविंद कुमार,गौरव गुप्ता,सुनील कुमार,उदयपाल को सम्मानित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।