Jamia Millia Islamia Professor Naved Iqbal Awarded Prestigious British Academy Fellowship 2025 प्रो.नवेद इकबाल को मिली ब्रिटिश अकादमी की विजिटिंग फेलोशिप , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJamia Millia Islamia Professor Naved Iqbal Awarded Prestigious British Academy Fellowship 2025

प्रो.नवेद इकबाल को मिली ब्रिटिश अकादमी की विजिटिंग फेलोशिप

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. नवेद इकबाल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रो.नवेद इकबाल को मिली ब्रिटिश अकादमी की विजिटिंग फेलोशिप

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. नवेद इकबाल को प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी विजिटिंग फेलोशिप- 2025 से सम्मानित किया गया है। इस फेलोशिप में उन्हें बाथ विश्वविद्यालय, यूके द्वारा होस्ट किया जाएगा, जहां वे प्रो. सारा हॉलिगन के साथ मिलकर सपोर्ट अवलेबल टू रिफ्यूजी चिल्ड्रन एंड देयर फैमिलीज इन इंडिया एंड द यूके नामक एक शोध परियोजना पर काम करेंगे। यह परियोजना दोनों देशों में सहायता प्रणालियों के तुलनात्मक ढांचे का पता लगाएगी, जो शरणार्थी आबादी की भलाई को प्रभावित करने वाले मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और संस्थागत पहलुओं पर फोकस करेगी। यह फेलोशिप प्रो. इकबाल के अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक ऑनर्स के प्रभावशाली पोर्टफोलियो में एक और कड़ी है।

इससे पहले उन्हें कई प्रतिष्ठित फेलोशिप मिल चुकी हैं, जिनमें जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस द्वारा प्रदान की गई इनवीटेशनल फेलोशिप फॉर रिसर्च इन जापान-2024, इंडोनेशिया में एयरलांगा विश्वविद्यालय से विजिटिंग फेलो-2024 और यूके के लीसेस्टर विश्वविद्यालय में ग्लोबल चैलेंज रिसर्च फंड विजिटिंग फेलोशिप-2019 शामिल हैं।्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।