उज्जैन:पत्नी ने की दूसरी शादी,गुस्साए पहले पति ने दूसरे पति का किया किडनैप,ऐसे पकड़ाया
उज्जैन शहर के चिंतामणि थाना क्षेत्र में 17 मई को पत्नी अपने दूसरे पति रोहित राठौर और भांजे सुमित के साथ चिंतामण गणेश मंदिर दर्शन करने उज्जैन आई थीं। दर्शन कर रात्रि 10 बजे के करीब तीनों घर लौट रहे थे,इस दौरान जवासिया ब्रिज के निकट दो कारों से आए हमलावरों ने अचानक उनके पति पर हमला कर दिया।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पहली पत्नी की दूसरी शादी से नाराज होकर पहले पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पति के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। इस दौरान पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की। इस पूरे घटनाक्रम का प्रत्यक्षदर्शी फरियादी का भांजा था। मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अपहरण में उपयोग में लाई गई 2 कारों भी जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों का एक दिन का रिमांड भी लिया है।
उज्जैन शहर के चिंतामणि थाना क्षेत्र में 17 मई को पत्नी अपने दूसरे पति रोहित राठौर और भांजे सुमित के साथ चिंतामण गणेश मंदिर दर्शन करने उज्जैन आई थीं। दर्शन कर रात्रि 10 बजे के करीब तीनों घर लौट रहे थे,इस दौरान जवासिया ब्रिज के निकट दो कारों से आए हमलावरों ने अचानक उनके पति पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल रोहित को मारपीट कर जबरन कार में बैठाकर अपहरण किया,बल्कि फरियादिया के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। पुलिस ने 18 मई सुबह 9 बजे भांजे ओर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की ओर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चिंतामणि पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी विनोद की युवती से पहले शादी हुई थी। इसके बाद दोनों अलग हो गए,दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान युवती ने घट्टिया थाना क्षेत्र के घोसला में रहने वाले रोहित राठौर से दूसरी शादी कर ली। इसी बात से नाराज होकर विनोद दो कारों से अपने साथियों के संग आया और रोहित का अपहरण कर ले गया।
चिंतामणि थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 296, 140(3) एवं 3(5) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना चिंतामण गणेश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही, मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं-विनोद पिता लक्ष्मण कछवा (22 वर्ष), निवासी ग्राम बंजली, रतलाम,लखन पिता रामचंद्र उर्फ रामू भूरिया (20 वर्ष), निवासी सदर, रतलाम अतीक पिता रफ़ीक अब्बास (23 वर्ष), निवासी रेलवे कॉलोनी, रतलाम,अमित पिता बलवंत सिंह चौहान (21 वर्ष), निवासी ग्राम रेवास, थाना जावरा, रतलाम अजय पिता प्रहलाद राकवा (19 वर्ष), निवासी ग्राम पलसोडा, थाना औद्योगिक क्षेत्र,रतलाम ।