हनुमान मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
Prayagraj News - प्रयागराज में ज्येष्ठ महीने के दूसरे बड़े मंगल पर भक्तों की आस्था हनुमान मंदिरों में उमड़ पड़ी। बंधवा, सिविल लाइंस और दारागंज के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने दर्शन-पूजन के...

प्रयागराज। ज्येष्ठ महीने के दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी। बंधवा स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन व दारागंज के संकटमोचन हनुमान सहित अन्य मंदिरों में भोर से भक्तों की कतार देखी जाने लगी। बजरंगबली का दर्शन-पूजन करने के दौरान मंदिरों का परिसर जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा। तुलसी की माला, लड्डू चढ़ाने के लिए होड़ लगी रही तो मंदिर परिसर में बैठकर भक्तों ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करते रहे। बंधवा स्थित मंदिर के बाहर दूरदराज के क्षेत्रों से मनोकामना की पूरी होने पर निशान चढ़ाने वालों की भी खूब भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।