चुनौतियों से निपटने के लिए अत्यंत उपयुक्त है लोक प्रशासन विषय
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विषय की शुरुआत की गई है, जो छात्रों को सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि यह विषय निजी क्षेत्र और...

सिद्धार्थनगर। लोक प्रशासन विषय आज के दौर की प्रशासनिक, प्रबंधकीय एवं नीति-निर्माण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अत्यंत उपयुक्त और उपयोगी है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में इस विषय का अध्ययन छात्रों को न केवल सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है, बल्कि उन्हें निजी क्षेत्र, शोध संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों में भी बेहतर अवसर प्रदान करता है। ये बातें कुलपति प्रो. कविता शाह ने विवि में विद्यार्थियों के कॅरियर और रोजगार के अवसर की संभावनाओं के संदर्भ में आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्ञान, कौशल एवं नेतृत्व क्षमता से संपन्न बनाना है ताकि वे राष्ट्र निर्माण में प्रभावशाली भूमिका निभा सकें।
पूर्वांचल के अधिकांश विश्वविद्यालयों में इस विषय की अनुपलब्धता को देखते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 से इस विषय की शुरुआत करना क्षेत्रीय विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल रही है। अब वे स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।