नाला निर्माण में पड़ने वाले 125 पक्के मकानों को किया गया है चिन्हित
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर नाला निर्माण लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर नाला निर्माण लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अब और तेजी आ गई है। निर्माण में अवरोध बनने वाले कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक करीब 125 पक्के निर्माण व मकानों को चिन्हित कर तोड़ने के लिए लाल निशान लगा दिया गया है। इन सभी भवन स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई भी की जा रही है। लाल निशान लगने के बाद से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने वालों में खलबली मच गई, कुछ भवन स्वामी निर्माण को तोड़ने के लिए अपने भवन भी खाली कर रहे हैं।
शहर से जल निकासी के लिए जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा सीसीरोड पर कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे बरसात के पहले ही पूरा करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। पुराने नाले के किनारे अतिक्रमण कर पक्का निर्माण होने के कारण नाला निर्माण का कार्य धीमी गति से हो रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली करा रहा है। 16 मई को प्रशासन ने पैमाइश कराया। 17 मई की शाम को बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया गया। कुछ दूर अतिक्रमण हटने के बाद भवन स्वामियों में खलबली मच गई और अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रशासन से एक दिन का समय मांगा। जिसके बाद 18 मई से भवन स्वामी मजदूर लगवाकर अपने द्वारा किए गए पक्के निर्माण को तोड़वाना शुरू कर दिए। यह कार्रवाई अभी चल ही रही थी कि इसी बीच सोमवार की शाम को एडीएम प्रशासन, अपर उपजिलाधिकारी एके निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय अनुप सिंह एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी पुलिस फोर्स के साथ सीसीरोड पर पहुंचे और नाला निर्माण के लिए हनुमान मंदिर तक पैमाइश कराते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण व भवन पर लाल निशान लगवाया। इस दौरान कुल 125 लोगों को नोटिस देने के लिए चिन्हित किया गया। नाला निर्माण के लिए पहले भी हटाया चुका है अतिक्रमण सीसी रोड पर नाला निर्माण के लिए पहले भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वर्ष 2005 में सड़क के उत्तर दिशा में नाले का प्रस्ताव होने के बाद से निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। उस समय भी बहुत से लोगों का पक्का निर्माण व भवन जद में आने पर तोड़ना पड़ा था। नाले का निर्माण हो जाने के बाद लोगों को जलनिकासी की सुविधा उपलब्ध हुई और लोगों को लगा की इसके आग निर्माण नहीं होगा। लेकिन बदलते समय के साथ शहर से जल निकासी की समस्या जटील महसूस होने पर पुन: नाले का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है और उसके लिए अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। पालिका की जेसीबी की डर से दिन रात तोड़ रहे अपने भवन सीसीरोड पर नाला निर्माण के लिए पैमाइश के बाद जिन मकानों पर लाल निशान लगाया गया है वहां के भवन स्वामी मजदूर लगाकर अपना पक्का निर्माण तोड़वा रहे हैं। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कुछ लोग दिन-रात काम करा रहे हैं। उन्हें डर है कि यदि अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटाए और पालिका की जेसीबी लगी तो पूरा मकान डैमेज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।