Imdb Rating Of Bollywood Movies Released In 2025 Till Now Not Ajay Devgn Raid 2 But Akshay Kumar This Movie Is Number 1 2025 में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों की IMDB रेटिंग, अजय-विकी को पछाड़, अक्षय की यह मूवी नंबर 1
Hindi Newsफोटोमनोरंजन2025 में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों की IMDB रेटिंग, अजय-विकी को पछाड़, अक्षय की यह मूवी नंबर 1

2025 में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों की IMDB रेटिंग, अजय-विकी को पछाड़, अक्षय की यह मूवी नंबर 1

साल 2025 का मई का महीना भी कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है। वहीं अब तक कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें से कुछ हिट रही हैं तो कुछ को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। चलिए बताते हैं अब तक रिलीज हुए फिल्मों में किसकी रेटिंग है सबसे ज्यादा।

Sushmeeta SemwalTue, 20 May 2025 10:57 AM
1/11

बॉलीवुड फिल्में

साल 2025 का आधा साल पूरा होने वाला है और अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में कई एक्टर्स की फिल्म सुपरहिट रही तो कुछ की फ्लॉप। चलिए बताते हैं अब तक की रिलीज हुई फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग। हैरानी की बात यह है कि टॉप 10 की लिस्ट में सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी शामिल नहीं है।

2/11

केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इस लिस्ट में नंबर 1 पर है। फिल्म की आईएमडीबी रेडिंग 8.2 है। इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में थे।

3/11

रेड 2

इसके बाद आती है अजय देवगन की फिल्म रेड 2 जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है।

4/11

छावा

विकी कौशल की फिल्म छावा आती है तीसरे नंबर पर। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है।

5/11

द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है।

6/11

ओडेला 2

इसके बाद आती है तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है।

7/11

स्काई फोर्स 

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की आईएमडीबी रेटिंग 6.9 है।

8/11

देवा

इसके बाद आती है शाहिद कपूर की फिल्म देवा जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।

9/11

जाट

सनी देओल की फिल्म जाट आती है 8वें नंबर पर जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है।

10/11

द भूतनी

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी कौशल की फिल्म द भूतनी की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है।

11/11

फतेह

10वें नंबर पर आती है सोनू सूद की फिल्म फतेह जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.3 है।