साल 2025 का आधा साल पूरा होने वाला है और अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में कई एक्टर्स की फिल्म सुपरहिट रही तो कुछ की फ्लॉप। चलिए बताते हैं अब तक की रिलीज हुई फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग। हैरानी की बात यह है कि टॉप 10 की लिस्ट में सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी शामिल नहीं है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इस लिस्ट में नंबर 1 पर है। फिल्म की आईएमडीबी रेडिंग 8.2 है। इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में थे।
इसके बाद आती है अजय देवगन की फिल्म रेड 2 जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है।
विकी कौशल की फिल्म छावा आती है तीसरे नंबर पर। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है।
जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है।
इसके बाद आती है तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है।
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की आईएमडीबी रेटिंग 6.9 है।
इसके बाद आती है शाहिद कपूर की फिल्म देवा जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।
सनी देओल की फिल्म जाट आती है 8वें नंबर पर जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है।
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी कौशल की फिल्म द भूतनी की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है।
10वें नंबर पर आती है सोनू सूद की फिल्म फतेह जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.3 है।