Anupama Twists: यूं जाएगी आर्यन की जान, विधवा होगी माही, अनुपमा की चली जाएगी याद्दाश्त
Anupama Upcoming Twists: अनुपमा सीरियल की कहानी में आगे एक दो नहीं बल्कि कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं। एक तरफ जहां आर्यन अपनी जान गंवा देगा वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की याद्दाश्त चली जाएगी।

Anupama Update and Upcoming Twists: अनुपमा सीरियल की कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स लगातार दर्शकों का रुझान इसमें बनाए रखते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर शो कई वजहों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। माही और आर्यन की शादी से लेकर गौतम और प्रार्थना के तलाक तक ऐसे कई ट्रैक चल रहे हैं जिनका अंजाम क्या होगा यह फैंस जानना चाहते हैं। माही और आर्यन ने बिना दोनों परिवारों की अनुमति के शादी कर ली और फिर शाह हाउस पहुंच गए। अनुपमा ने दोनों को रहने की इजाजत दे दी और फिर अनुपमा और मोटी बा के बीच तगड़ा क्लैश हुआ।
ड्रग्स की लत ले लेगी आर्यन की जान
आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए लेकिन यह शादी कोठारी और शाह परिवार के बीच मोहब्बत नहीं बल्कि महाभारत लेकर आने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा फेस करेगी जो सब बदलकर रख देगा। आर्यन की ड्रग्स की लत के चलते मौत हो जाएगी। दरअसल शादी के बाद क्योंकि वह ड्रग्स छोड़ चुका है, ऐसे में उसमें विधड्रॉल सिम्टम (यानि नशा छोड़ने के बाद शरीर पर रह गए असर) दिखने लगेंगे। उसे दिल का दौरा पड़ेगा। आर्यन और माही साथ में बहुत खुश होंगे, लेकिन यह खुशी ज्यादा वक्त नहीं चलेगी। शादी के बाद आर्यन में नशा छोड़ने के लक्षण नजर आने लगेंगे और उसे हर्ट अटैक पड़ जाएगा।
विधवा होगी माही, अनुपमा को लगेगा सदमा
गॉसिप गलियारों की मानें तो माही के विधवा होने का जिम्मेदार अनुपमा खुद को मानेगी। इसके अलावा अनुपमा को आर्यन से जुड़ी कुछ ऐसी चीज मिलेगी जिसकी वजह से अनुपमा को बड़ा सदमा लगेगा और उसकी याद्दाश्त चली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ राघव को अनुपमा से प्यार हो जाएगा। वह किसी भी सूरत में अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस चाहेगा। राघव जो कि लगातार अनुपमा की तरफ आकर्षित है, वो नहीं जानता है कि अनुपमा के दिल में राघव के लिए सिर्फ दोस्ती है, और कुछ नहीं। वसुंधरा कोठारी हमेशा की तरह तंजिया लहजे में कहेगी कि राघव जल्द ही राही के पिता की जगह ले लेगा।
जाकर राघव को अनुज के बारे में बताएगी राही
वसुंधरा कोठारी का सवाल परिवार में नफरत और तनाव पैदा कर देगा। लेकिन राही लगातार अपनी मां के बारे में ऐसी घटिया बातें सुनने के बाद तय करेगी कि वह किसी भी सूरत में राघव को अपनी मां के करीब नहीं जाने देगी। राही जाकर राघव को खुद यह कह देगी कि अनुपमा अभी भी अनुज से ही प्यार करती है। राही जाने ही वाली होगी जब राघव उसे रोक लेगा और कहेगा कि वह अनुपमा को छोड़ नहीं सकता, क्योंकि वह उससे प्यार करता है। राही शॉक्ड रह जाएगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।