चारधाम व्यवस्थाओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परखा
नारसन,संवाददाता। चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नारसन बार्ड़र पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर
चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नारसन बार्डर पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की लक्ष्मी राज चौहान द्वारा नारसन बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा में आगामी दिनों में ग्रीन कार्ड सेंटर पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए यहां पर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 3 मोबाइल टॉयलेट्स (कुल 16 सीट क्षमता) स्थापित किए गए हैं। प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग एरिया) भी तैयार किया गया है। जिसमें कूलर, पंखा और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।