बचपन में उइजा बोर्ड का इस्तेमाल कर चुके हैं तुषार कपूर, बोले- ऐसी हरकतें…
Box Office Clash: तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी दिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी दस्तक देने वाली है।

एकता कपूर के भाई तुषार कपूर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कुछ ऐसे दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो मस्ती-मस्ती में उइजा बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में तुषार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने हकीकत में उइजा बोर्ड यूज किया है? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
‘ऐसी हरकतें फिल्मों तक ही ठीक हैं’
तुषार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने बचपन में एक बार मजे के लिए उइजा बोर्ड यूज किया था, लेकिन अब वो इन चीजों से दूर रहते हैं। तुषार ने कहा, “अब मैं ऐसी कोई चीजें ट्राय नहीं करता हूं। बचपन में कर लिया, कर लिया, लेकिन अब नहीं और जहां तक मेरी सलाह है, तो ऐसी हरकतें फिल्मों तक ही ठीक हैं।”
‘जिन्हें उस दुनिया की समझ है उसे…’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि तुषार की अपकमिंग फिल्म ‘सच्ची घटनाओं’ से प्रेरित है। ऐसे में तुषार से पूछा गया कि क्या कभी उनकी किसी ऐसे शख्स से मुलाकात हुई है जिसने सच में उइजा बोर्ड का इस्तेमाल करके आत्माओं को बुलाने की कोशिश की हो? इस पर उन्होंने कहा, “नहीं! ये मेरी कहानी नहीं है। हां! लोग करते हैं ऐसा, लेकिन मेरी कभी ऐसे लोगों से मुलाकात नहीं हुई है। मेरा मानना है कि जिन्हें उस दुनिया की समझ नहीं है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए और जिन्हें उस दुनिया की समझ है उसे भी बहुत सोच-समझकर और सावधानी से ये सब करना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।