एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी
Kausambi News - डॉक्टर दंपती ने अपने बेटे के एमबीबीएस दाखिले के लिए 'ड्रीम मेडिसिन एडोकॉन' कंपनी के प्रबंधक से 7.5 लाख रुपये लिए थे। एडमिशन न होने पर पैसे वापस मांगे, लेकिन कंपनी ने लौटाने से इंकार कर दिया और धमकी...

एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर डॉक्टर दंपती से ड्रीम मेडिसिन एडोकॉन कंपनी के प्रबंधक ने साढ़े सात लाख की ठगी की है। डॉक्टर दंपती के बेटे के एडमिशन के लिए रुपये लिया गया था। एडमिशन न होने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में कंपनी के चार स्टेट के प्रबंधक समेत पांच पर एफआईआर हुई है। सिराथू के वार्ड नंबर दो परसीपुर की नीलम खान डॉक्टर हैं। इनके पति अजमल खान भी डॉक्टर हैं। सिराथू में करीब 25 साल से इनका अस्पताल संचालित है। नीलम खान ने एक साल पहले 17 मई वर्ष 2024 को सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उनके बेटे मोईन अजमल का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए ड्रीम मेडिसिन एडोकान प्राइवेट लिमिटेड जयपुर, राजस्थान के प्रबंधक सत्यजीत ने साढ़े सात लाख रुपये लिए थे।
सत्यजीत के साथ कंपनी के काउंसलर हर्षित, सागर, लखनऊ ब्रांच के प्रबंधक सागर, दिल्ली ब्रांच के प्रबंधक जेनिथ लिशोर शामिल थे। बेटे का एडमिशन न होने पर रुपया वापस मांगा गया। सभी लोगा टालमटोल करते रहे। डॉ. नीलम खान का आरोप है कि कंपनी के प्रबंधक रुपये लौटाने के बजाय अब धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। नीलम खान ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने एक साल बाद सोमवार की रात को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।