IAS Abhishek Prakash name in Invest UP bribery case SIT filed 1600 page charge sheet इन्वेस्ट यूपी रिश्वत प्रकरण में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम, 1600 पन्ने की एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIAS Abhishek Prakash name in Invest UP bribery case SIT filed 1600 page charge sheet

इन्वेस्ट यूपी रिश्वत प्रकरण में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम, 1600 पन्ने की एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

इन्वेस्ट यूपी रिश्वत प्रकरण में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम है। एसआईटी ने सोमवार को कोर्ट में 1600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल कर दी है। बयान में है कि अभिषेक प्रकाश के कहने पर निकांत जैन ने उनसे पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
इन्वेस्ट यूपी रिश्वत प्रकरण में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम, 1600 पन्ने की एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

यूपी में सोलर संयंत्र लगाने को लेकर इन्वेस्ट यूपी में रिश्वत मांगने के मामले में एसआईटी ने सोमवार को कोर्ट में 1600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट के मुताबिक शिकायतकर्ता विश्वजीत ने अपने बयान में कहा है कि तत्कालीन सीईओ अभिषेक प्रकाश के कहने पर निकांत जैन ने उनसे पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने एफआईआर में लिखाए अपने बयान को दोहराया है।

एसआईटी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने वाले विश्वजीत दत्ता के बयान की सत्यता को परखा जा रहा है। अगर बयान में उसके आरोप सच पाए जाते हैं और एफआईआर में अन्य आरोपितों का नाम बढ़ा दिया जाएगा। इस प्रकरण में गोमतीनगर थाने में 20 मार्च को निकांत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद ही निकांत जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलम्बित कर दिया गया था।

चार्जशीट में 50 से अधिक लोगों के बयान

इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी। इस एसआईटी में बाराबंकी के एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी और इंस्पेक्टर आलोक राय है। एसआईटी ने चार दिन पहले जेल में निकांत जैन के बयान लिए थे। इससे पहले इन्वेस्ट यूपी के कुछ कर्मचारियों, शिकायकर्ता विश्वजीत के साथ ही 50 से अधिक लोगों के बयान लिए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बयान विश्चजीत, इन्वेस्ट यूपी के कर्मचारियों व निकांत के रहे। निकांत के बयान से कई और बातें सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है। विश्वजीत ने बयान में लिखाया है कि निकांत ने हर बार उससे अभिषेक प्रकाश का नाम लिया। अभिषेक के कहने पर ही निकांत ने उनसे कमीशन देने की बात कही। एसआईटी के अधिकारी का कहना है कि चार्जशीट में पीड़ित के बयान में अभिषेक प्रकाश और कुछ अन्य के नाम आए हैं। सत्यापन में इन पर आरोप सही मिलता है तो इनका नाम एफआईआर में बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आईएएस अभिषेक प्रकाश मामले में तेज हुई जांच, शासन ने संपत्ति मांगा ब्योरा

कोर्ट ने पहले भी पूछा था कि अफसर कौन

गोमतीनगर पुलिस ने जब निकांत जैन की रिमाण्ड मांगी थी तो कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी कि एफआईआर पूरी क्यों नहीं है। उसने कहा था कि रिश्वत मांगने वाले अफसर का नाम स्पष्ट किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने तब भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा लगाने पर आपत्ति जताई थी। इसमें ही विवेचक ने यह भी उल्लेख कर दिया था कि निकांत ने पीड़ित को धमकी भी दीथी कि अगर कमीशन नहीं दिया तो ठीक नहीं होगा। इस पर जान से मारने की धमकी की धारा बढ़ा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दाखिल चार्जशीट को लेकर भी बचाव पक्ष के वकील ने कुछ सवाल उठाए थे जिसे कोर्ट ने स्पष्ट करने को कहा है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |