प्रेमिका के संबंध तोड़ने पर नाराज युवक ने गोली मारकर दी जान
Prayagraj News - प्रयागराज के करैलाबाग में एक युवक ने प्रेमिका द्वारा संबंध तोड़ने पर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान अंबेडकर नगर के पुनीत प्रजापति के रूप में हुई। शव ससुर खदेरी नदी के किनारे मिला और पुलिस ने घटनास्थल से...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के करैलाबाग में एक युवक ने प्रेमिका की ओर से संबंध तोड़ने से नाराज होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ससुर खदेरी नदी के किनारे रक्तरंजित शव मिलने के बाद घटना की जानकारी हुई। मृतक की पहचान अंबेडकर नगर के पुनीत प्रजापति के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा व कारतूस भी बरामद की। अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थानांतर्गत भदैया गांव निवासी राजमन प्रजापति के पांच बेटों में सबसे छोटा 20 वर्षीय पुनीत प्रजापति करैलाबाग में जगदीश के मकान में किराए पर रहता था। उसके साथ उसके दो बड़े भाई बलवंत प्रजापति व हेमंत प्रजापति के अलावा गांव के ही शैलेष यादव, बृजभान व सूरज यादव भी रहते थे।
पुलिस के अनुसार पुनीत का अपने एक दोस्त की बहन से नजदीकी संबंध था। उसके मोबाइल चैट में युवती की ओर से संबंध तोड़ने का वॉयस मैसेज भेजा गया था। इस पर पुनीत ने तमंचा सहित अपनी फोटो भी शेयर की थी। इसके बाद पुनीत ने ससुर खदेरी नदी किनारे जाकर कनपटी में खुद गोली मारकर जान दे दी। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली मारने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। पुनीत का किसी युवती से नजदीकी संबंध था, लेकिन कुछ दिन पूर्व युवती ने संबंध विच्छेद कर लिया था। इससे क्षुब्ध होकर पुनीत ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।