elderly woman brutalized jaipur old age home daughter shocked to hear rape incident जयपुर के वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिला से दरिंदगी! रेप की बात सुनकर सन्न रह गई बेटी, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरelderly woman brutalized jaipur old age home daughter shocked to hear rape incident

जयपुर के वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिला से दरिंदगी! रेप की बात सुनकर सन्न रह गई बेटी

जयपुर शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई। यह शर्मनाक वारदात शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक वृद्धाश्रम में घटी।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 20 May 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर के वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिला से दरिंदगी! रेप की बात सुनकर सन्न रह गई बेटी

जयपुर शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई। यह शर्मनाक वारदात शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक वृद्धाश्रम में घटी। पीड़िता की बेटी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत (JC) में भेज दिया गया है।

पहले से करता था अभद्रता

पीड़िता की बेटी ने प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया कि वह 19 फरवरी को अपनी मां को वृद्धाश्रम में छोड़कर गई थी। वहां महिला और पुरुष दोनों रहते हैं। शुरू से ही आरोपी वृद्धाश्रम में अन्य महिलाओं से भी बदसलूकी करता था। वह नियमित रूप से शराब पीता और बुजुर्ग महिलाओं से अशोभनीय व्यवहार करता। पीड़िता की बेटी के अनुसार, आरोपी ने कई बार उसकी मां के साथ भी अभद्रता और मारपीट की थी, लेकिन वृद्धाश्रम प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

10 मई की रात को किया गया रेप

मामले की सबसे भयावह बात यह रही कि 10 मई की रात आरोपी ने बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार किया। यह वारदात महिला के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ गई। घटना के अगले ही दिन, यानी 11 मई को महिला वृद्धाश्रम से निकल गई थी। जब बेटी को उसकी गुमशुदगी का पता चला तो उसने 12 मई को प्रतापनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

13 मई को मिली मां, बताई आपबीती

बुजुर्ग महिला 13 मई को सकुशल मिली, लेकिन उसने जो आपबीती सुनाई, वह दिल दहला देने वाली थी। उसने साफ बताया कि कैसे वृद्धाश्रम में उसके साथ ज्यादती हुई और कैसे आरोपी पहले से उसे परेशान करता था। बेटी ने मां की बातों को सुनने के बाद तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मनोज बेरवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा चुके हैं और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला न केवल वृद्धाश्रमों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे असहाय और बुजुर्ग महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस की समय पर कार्रवाई ने पीड़िता और उसके परिवार को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन यह घटना वृद्धाश्रमों की निगरानी और संचालन प्रणाली की कठोर समीक्षा की मांग करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।