Successful Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor with Hundreds Participating सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSuccessful Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor with Hundreds Participating

सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

Hapur News - सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पालिका चेयरमैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें 35 दिव्यांग भी थे। चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि यह यात्रा भारत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पालिका चेयरमैन के नेतृत्व में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं करीब 35 दिव्यांगों ने प्रतिभाग किया। पूरा नगर भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा। चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि तिरंगा यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर घास मंडी तिराहा, जवाहर बाजार होते हुए कुलदीप तिराहा से होकर गांधी बाजार में जाकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर दुनिया में अपनी प्रतिष्ठा और शक्ति का लोहा मनवाया है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा किया। यह हमारे सैनिकों के अद्भुत पराक्रम का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संदेश है। तिरंगा यात्रा में दिव्यांगों की टोली रही आकर्षण का केन्द्र सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि नगर में सार्वजनिक संयोजन में निकाली गई तिरंगा यात्रा में आम जन मानस, मातृ शक्ति, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधित्व के साथ दिव्यांगों की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रही। तिरंगा यात्रा में ये रहे मौजूद पंडित विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, रेना नागर, पंडित विश्व प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र गौड, मनीष माहेश्वरी, अंकुर गहलौत, सभासद प्रदीप तेवतिया, अजय कुमार, राकेश तोमर, पवन चौधरी, सोनू कोरी, निर्मल कोरी, नरेश भारती, सुशील तोमर, नफीस, शिव कुमार शर्मा, इकराम, इकबाल, नरेंद्र शर्मा, अनिल गोयल, विपिन, हरीश गर्ग, कौशलेश गर्ग समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।