जसपुर में तीन पैथलॉजी लैब सील
चिकित्सा विभाग की टीम ने दूसरे दिन पैथलैबों पर कार्रवाई की। मानक पूरे न करने पर तीन लैब को सील कर दिया गया। वहीं, एक घर में चल रही एक्सरे मशीन के मका

जसपुर, संवाददाता। चिकित्सा विभाग की टीम ने दूसरे दिन पैथलैबों पर कार्रवाई की। मानक पूरे नहीं करने पर तीन लैब को सील कर किया। वहीं, एक घर में चल रही एक्सरे मशीन के मकान स्वामी को टीम ने नोटिस दिया है। टीम को एक एक्सरे की दुकान का शटर गिरा मिला। टीम ने पुन: आकर चेकिंग करने की बात कही है। टीम की कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप है। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. डीपी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्वास्थ केंद्र के पास चल रही ओम पैथ लैब, एनएस, स्वा. लैब पर छापा मारा। टीम को लैबों पर मानक पूरे नहीं मिले।
उन्होंनें तीनों लैब को सील करा दिया। टीम स्वास्थ्य केंद्र के सामने एओ डिजिटल एक्सरे पर पहुंची। लेकिन वहां एक्सरे नहीं चल रहा था। टीम ने मकान स्वामी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। इसके बराबर में सिंह एक्सरे का शटर गिरा हुआ था। एसीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि शेष लैबों पर अगली बार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लैब संचालकों से मानक पूरे करने को को कहा है। यहां एसआई सुशील कुमार, डॉ. आशु सिंघल, धीरेंद्र नेगी, लिपिक गोपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।