रक्तवीर उपमुखिया अमित ने 21वीं बार किया रक्तदान
तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। से लेकर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्मों पर वे छा गए हैं। ग्रामीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ वे निरंतर रक्तदान

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। सरैयां पंचायत के उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल पटना में 21वीं बार रक्तदान कर एक महिला की जान बचाने में योगदान दिया। मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाले अमित ने यह रक्तदान बिना किसी पहचान के ही अपनी इच्छा से किया। उनका यह कार्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्मों पर वे छा गए हैं। ग्रामीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ वे निरंतर रक्तदान कर जरूरतमंदों का मदद करते रहे हैं। स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने उनके इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।