Serious Allegations Against Fast Food Shop Owner in Dosti Pur Labor Dispute and Threats सुलतानपुर-दुकान मालिक पर धमकी देने का आरोप, जांच शुरू, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSerious Allegations Against Fast Food Shop Owner in Dosti Pur Labor Dispute and Threats

सुलतानपुर-दुकान मालिक पर धमकी देने का आरोप, जांच शुरू

Sultanpur News - दोस्तपुर के कुम्ही गांव की निवासी कोमल प्रजापति ने एक फ़ास्ट फ़ूड दुकान के मालिक पर मज़दूरी न देने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि काम करने के बाद जब उन्होंने अपनी मज़दूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-दुकान मालिक पर धमकी देने का आरोप, जांच शुरू

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव निवासी कोमल प्रजापति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर काम कराने के बाद मज़दूरी न देने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कोमल प्रजापति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि अकबरपुर में फ़ास्ट फ़ूड की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कुछ महीने पहले उन्हें और उनके पति को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखा था। आरोप है कि काम करने के बाद जब उन्होंने अपनी मज़दूरी मांगी, तो दुकान मालिक द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है।

कोमल प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते 17 मई को जब वह अपने मायके जाने के लिए दोस्तपुर में एक ई-रिक्शा पर सवार हो रही थीं, तभी आरोपी ने उनके बैग की छीनाझपटी की और उन्हें जाने नहीं दिया। आरोपों की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस प्रार्थना पत्र पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।