अभिषेक-दिग्वेश की लड़ाई में सैम करन कहां से आ गए? तस्वीर देख आप भी चकरा जाएंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया। इसके बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया। इसके बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया। उनके सेलिब्रेशन से अभिषेक गुस्सा हो गए। इसके बाद मैदान पर दोनों की बीच बहस भी होती है। अब अभिषेक और दिग्वेश की लड़ाई में इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन की भी एंट्री हो गई है। जीहां, सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इससे पहले कि आप कुछ और समझें आइए आपको बताते हैं क्या पूरा मामला।
यह है पूरा मामला
यह जानना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियन यूट्यूबर जेक जीकिंग्स की शक्ल इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन से मिलती है। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदरबाद के मैच में जेक जीकिंग्स भी मौजूद थे। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आखिर में जब कामिंदू मेंडिस दिग्वेश राठी की पिटाई कर रहे थे, उस दौरान जेक दर्शकों के बीच बैठे दिग्वेश का मजाक उड़ा रहे थे। जीहां, एक तरफ मैदान पर दिग्वेश की गेंदों पर चौके लग रहे थे, वहीं जेक दिग्वेश के ही अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन कर रहे थे।
आईपीएल में आ रहे नजर
यह पहली बार नहीं है जब सैम करन के हमशक्ल को आईपीएल में देखा गया है। वह अलग-अलग मैचों में अलग-अलग टीमों को सपोर्ट करते नजर आए हैं। उन्हें अपने बीच देखकर दर्शक भी खूब लुत्फ उठाते हैं। जहां तक मैच की बात है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार का सामना करना पड़ा। इसके चलते अब लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो पहले ही एलिमिनेट हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।