आय प्रमाणपत्र न होने के कारण आवेदक अपात्र
Prayagraj News - प्रयागराज में गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके पास आय प्रमाणपत्र नहीं है। जीरो पावर्टी योजना के तहत 25015 आवेदनों में 700 पात्र लोग ऐसे थे जिनके पास आय प्रमाणपत्र नहीं...

प्रयागराज। जिले के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ केवल इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके पास आय प्रमाणपत्र नहीं है। जीरो पावर्टी योजना के तहत जब आए आवेदनों का सत्यापन शुरू हुआ तो इसकी जानकारी हुई। विभागों ने जब सीडीओ को इसके बारे में बताया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी एसडीएम को पत्र भेजकर पात्रों का आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कहा। इस वक्त प्रदेश सरकार ने जीरो पावर्टी योजना के तहत तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिले में अलग-अलग विभागों का सत्यापन चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल 25015 आवेदन आए थे, जिसमें से 12308 लोग पात्र पाए गए।
इसमें से 700 लोग ऐसे मिले जो पात्र थे, लेकिन उनके पास आय प्रमाणपत्र नहीं थे। वहीं वृद्धावस्था पेशन के लिए कुल 3170 आवेदन आए, जिसमें से 2200 अपात्र मिले जिनकी आयु 60 साल से कम थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि 154 लोग ऐसे मिले जो योजना के लिए पूरी तरह से पात्र थे, लेकिन इनके पास आय प्रमाणपत्र नहीं था। ऐसे ही किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में आय प्रमाणपत्र तमाम आवेदकों की राह में रोड़ा रहा। इसके बाद सीडीओ हर्षिका सिंह के सामने इन लोगों की फाइल गई। उन्होंने इन सभी का प्रमाणपत्र तत्काल बनवाने के लिए सभी एसडीएम को अपनी ओर से पत्र भेजा है। योजना के तहत सभी का आवेदन 25 मई तक करा देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।