Bihar Training Program for Panchayat Leaders Enhancing Governance and Innovation पंचायत प्रतिनिधियों की बाह्य राज्य प्रशिक्षण का आयोजन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Training Program for Panchayat Leaders Enhancing Governance and Innovation

पंचायत प्रतिनिधियों की बाह्य राज्य प्रशिक्षण का आयोजन

पंचायत प्रतिनिधियों की बाह्य राज्य प्रशिक्षण का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत प्रतिनिधियों की बाह्य राज्य प्रशिक्षण का आयोजन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया द्वारा 19 मई से 25 मई तक आयोजित एक महत्वपूर्ण सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण-सह विजिटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के चयनित 10 मुखिया को रविवार को भेजा गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हैदराबाद में 07 दिवसीय प्रशिक्षण की सफलता को लेकर लखीसराय के 10 मुखिया बिपार्ड गया भेजे गए हैं। जिसमे भंवरिया से सुधा देवी, नोनगढ़ से जूली देवी, चौरा राजपुर से दीपा कुमारी, उरैन से सुधा देवी, कवादपुर से नीलम देवी, बुधौली बनकर से तेतरी देवी, सिरखिंडी से कुंती देवी, गोहरी से रवि कुमार, संग्रामपुर से दीपक कुमार, महिसोना से विपिन राम को भेजा गया।

इसका उद्देश्य राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों को राज्य से बाहर के सफल पंचायत मॉडल्स का प्रत्यक्ष अध्ययन कराना है। यह एक्सपोजर विजिटिंग पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों की उत्कृष्ट पंचायत व्यवस्था, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, डिजिटल नवाचार और पारदर्शिता की व्यवस्थाओं को समझने का अवसर प्रदान करेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को नवीन विचारों, तकनीकों और नीतियों से अवगत कराना है जिससे वे अपने क्षेत्र में नवाचार और बेहतर प्रशासन लागू कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सरल तरीके से धरातल पर कैसे कार्य किया जापऐगा। योजना में आने वाली परेशानी दूर करने सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।