Celebration of Gautam Buddha s Birth Anniversary in Sahawar Gate Area जयंती पर याद किए तथागत गौतम बुद्ध, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCelebration of Gautam Buddha s Birth Anniversary in Sahawar Gate Area

जयंती पर याद किए तथागत गौतम बुद्ध

Agra News - तथागत गौतम बुद्ध की जयंती पर सहावर गेट क्षेत्र में केएल कुशवाह गार्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद देवेश शाक्य और पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने कार्यक्रम में भाग लिया। भंते मंगलवर्धन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 20 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
जयंती पर याद किए तथागत गौतम बुद्ध

तथागत गौतम बुद्ध की जयंती के उपलक्ष में रविवार को शहर के सहावर गेट क्षेत्र में स्थित केएल कुशवाह गार्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बौद्ध धम्म अनुयायियों ने तथागत गौतम बुद्ध को याद किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद देवेश शाक्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, कार्यक्रम अध्यक्ष केएल कुशवाह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भंते मंगलवर्धन, उपनंद के बुद्ध वाणी के साथ हुआ। इस दौरान आयोजकों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। अतिथियों ने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन परिचय से अवगत कराया और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को गौरव रत्न शाक्य, प्रेम सिंह शाक्य, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामचंद्र सिह, रामनाथ शाक्य, रामेश्वर दयाल ने भी संबोधित किया।

इस दौरान कार्यक्रम संचालक श्रवण कुमार कुशवाह, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र पायलट, आयोजन समिति से सीएल शाक्य, बॉबी, देवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह शाक्य, अहिवरन सिंह, अरुण कुमार, आलोक प्रताप सिंह, मनोज मौर्य, मुनेंद्र पाल सिंह, विनोद कुमार, लक्ष्मण सिंह, नेम सिंह, ऋषि कुमार, राजवीर सिंह समेत अन्य बौद्ध अनुयायी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।