Celestia Cultural Festival Kicks Off at St Mary s Academy with Vibrant Performances सेंट मेरीज में सैलेस्टिया का आगाज, नृत्य-अभिनय से मोहा मन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCelestia Cultural Festival Kicks Off at St Mary s Academy with Vibrant Performances

सेंट मेरीज में सैलेस्टिया का आगाज, नृत्य-अभिनय से मोहा मन

Meerut News - मेरठ में सेंट मेरीज एकेडमी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सैलेस्टिया की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में प्रार्थना, गणपति वंदना और नृत्य के साथ छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चारु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
सेंट मेरीज में सैलेस्टिया का आगाज, नृत्य-अभिनय से मोहा मन

मेरठ। सेंट मेरीज एकेडमी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सैलेस्टिया की धमाकेदार शुरुआत हुई। सोमवार को सबसे पहले प्रार्थना हुई और भव्य शुभारंभ गणपति वंदना, मंगलाचरण नृत्य के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चारु सिंह व नैना अहलावत रहीं। निर्णायक मंडल में रचना त्रिवेदी, नितिन गोयल, डॉ. वंदना तोमर व ऋचा शर्मा रहीं। प्रधानाचार्य रेव. ब्रदर आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित किया। पहले दिन की शुरुआत कविता मंचन से हुई, जिसके बाद एड-इनैक्टमेंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अभिनय प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। अभिनय कला को कौतहुल की चरम सीमा की ओर ले जाते हुए अगली प्रतियोगिता अंग्रेजी नाटक की हुई, जिसमें हास्य, रोमांच और जीवन की विविध झलकियों ने निर्णायकों को मंत्रमुग्ध करते हुए ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

मध्यावकाश के बाद सेमी-क्लासिकल नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आध्यात्मिकता और आधुनिकता के संगम का अनुभव कराया। प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम की पराकाष्ठा तब देखने को मिली, जब सीनियर विंग के छात्रों ने कंटेम्परेरी नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांच से भर दिया। इसके साथ ही ऑफ-स्टेज इवेंट्स जैसे फ्लावर डेकोरेशन, फेस पेंटिंग, हैंडकार्ट पेंटिंग, फूलों की सज्जा, एंब्रेला आर्ट, कुलिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मकता को मंच दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।