69000 teacher recruitment bad news for those who qualify after this date service will be terminated 69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों के लिए बुरी खबर, सेवा होगी समाप्त, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News69000 teacher recruitment bad news for those who qualify after this date service will be terminated

69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों के लिए बुरी खबर, सेवा होगी समाप्त

सचिव ने BSA को निर्देशित किया है कि आवेदन की अंतिम तारीख तक शैक्षिक अर्हता धारित नहीं करने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेते हुए तत्काल उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट आदेश दिया है कि तय तिथि के बाद अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नहीं हैं।

Ajay Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजTue, 20 May 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों के लिए बुरी खबर, सेवा होगी समाप्त

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में हुई 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित ऐसे शिक्षक जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (अर्हता) प्राप्त की थी, उनकी सेवा समाप्त होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। नौ मई को जारी सचिव का यह पत्र अब सार्वजनिक हुआ है।

सचिव ने बीएसए को निर्देशित किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षिक अर्हता धारित नहीं करने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेते हुए तत्काल उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट आदेश दिया है कि तय तिथि के बाद अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नहीं हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में कई ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था, जिनका बीटीसी कोर्स 22 दिसंबर 2018 तक पूरा नहीं हो सका था। भर्ती प्रक्रिया के दौरान इन अभ्यर्थियों ने बीटीसी प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया और उसके आधार पर इनका चयन भी हो गया।

ये भी पढ़ें:आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे

इस भर्ती के पहले बैच में 31277 और दूसरे बैच में 36590 शिक्षकों को क्रमश: अक्टूबर और दिसंबर 2020 में नियुक्ति मिली थी। तीसरे चरण में 6696 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इस लिहाज से तकरीबन पांच साल से ये शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। सचिव ने इससे पहले इस प्रकरण को लेकर प्रदेश के 29 जिलों के बीएसए को पत्र जारी किया था लेकिन नौ मई को सभी बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या कितनी है।

शिक्षक भर्ती के लिए अब 31 तक आवेदन

प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए अर्थशास्त्र/व्यावहारिक अर्थशास्त्र, ऊर्जा एवं पर्यावरण, अंग्रेजी, कृषि, दर्शनशास्त्र, प्रबंध अध्ययन, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व, भूगोल, फार्मेसी, मनोविज्ञान एवं व्यावहारिक विज्ञान, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, वाणिज्य, विधि, शिक्षा, समाज कार्य, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, संस्कृत और हिंदी विभाग में भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें:आगरा-ग्वालियर हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला

22 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

अयोग्य शिक्षकों के चयन के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने निर्देश दिया है कि इस चयन के लिए दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों, चयन समिति के सदस्यों के नाम तथा चयन के बाद कार्यरत सभी बीएसए के कार्यकाल का वर्षवार विवरण भी मांगा है। शिक्षकों के चयन के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होता है। शासनादेश के अनुसार अभ्यर्थियों की अर्हता की जांच और सत्यापन की जिम्मेदारी चयन समिति की होती है। निर्धारित समयसीमा 22 दिसंबर 2018 के बाद अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थियों के चयन की जिम्मेदारी सीधे तौर पर चयन समिति की है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |