ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार छात्र घायल
Deoria News - देवरिया। देवरिया- कसया मार्ग पर सिरसिया नं.1 गांव के समीप विद्यालय से घर लौट

देवरिया। देवरिया- कसया मार्ग पर सिरसिया नं.1 गांव के समीप विद्यालय से घर लौट रहा कक्षा एक के छात्र ट्रक की ठोकर से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रामपुर कारखाना क्षेत्र के मदरापाली निवासी बृजेश यादव का 8 वर्षीय बेटा आदित्य यादव सिरसिया नं.1 स्थित एक निजी विद्यालय का छात्र है। परिजनों की माने तो मंगलवार को वह साइकिल से विद्यालय गया था, जहां से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। अभी वह देवरिया- कसया मार्ग पर पहुंचा था कि एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया।
स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ ही उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।