मुम्बई में लहरी के युवक ने की आत्महत्या
Basti News - बस्ती के लहरी गांव के युवक शैलेंद्र (22) ने मुंबई में फैक्ट्री में काम करते हुए आत्महत्या कर ली। पत्नी ने उसे कमरे में फंदे से लटका पाया। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच तनाव था। शैलेंद्र की...

बस्ती। मुम्बई के एक फैक्ट्री में काम कर रहे लहरी गांव के युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के लहरी निवासी शैलेंद्र (22) पुत्र राम प्रसाद मुंबई में अपने रिश्तेदार की बर्तन बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। किराए का कमरा लेकर पत्नी शर्मिला के साथ रहता था। वह रोज की तरह सब्जी लेकर काम से वापस आया और पत्नी से भोजन बनाने को कहकर कमरे में चला गया। पत्नी का कहना है कि भोजन बनाने के बाद रात्रि लगभग 10:30 बजे जब शैलेंद्र को बुलाने कमरे में गई तो देखा कमरे की छत में लगे पंखे से शैलेंद्र का शरीर लटक रहा है।
यह देख वह अवाक रह गई। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में तनाव रहता था। दो भाइयों में शैलेंद्र छोटा था, बड़ा भाई शैलेश दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। शैलेंद्र की शादी सात मई 2024 को प्रसादीपुर, थाना महुली जिला संतकबीरनगर में हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।