शिक्षा समिति के सदस्यों को जून से मिलेगा प्रशिक्षण
जून में विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) के सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू होगा। राज्य के 68571 शिक्षा समितियों के 4 लाख 11 हजार 426 सदस्यों को प्रशिक्षण मिलेगा। प्रत्येक विद्यालय से छह सदस्यों को तीन दिनों...

स्कूल के प्रबंधन और विकास का काम देखने वाले विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) के सदस्यों का प्रशिक्षण जून में शुरू होगा। जिले के तीन हजार से अधिक समेत राज्य के 68571 शिक्षा समितियों के छह-छह सदस्यों यानी कुल 4 लाख 11 हजार 426 सदस्यों को प्रशिक्षण मिलेगा। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जाना है। वीएसएस में प्रत्येक स्कूल से छह सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बैच में सात विद्यालयों के कुल 42 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अगस्त 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिन छह सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें एक अध्यक्ष, सचिव, प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त अनुसूचित जाति-जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिनों का होगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में पटना समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। परिषद ने प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय और विद्यालय स्तरीय तैयारी के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।