बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में सुस्त पड़ी
भारत में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2025 में केवल 0.5 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। एक साल पहले इसी अवधि में वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत थी। कच्चे तेल, रिफाइनरी...

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में सुस्त पड़कर आठ माह के निचले स्तर 0.5 प्रतिशत पर आ गया। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। एक साल पहले की समान अवधि में इन प्रमुख उद्योगों में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं मार्च, 2025 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़ा था। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल, 2025 में कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरक क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट आई। इससे पहले कम वृद्धि दर अगस्त, 2024 में दर्ज की गई थी। उस समय इन बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।