ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Basti News - बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी कुदरहा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अनिल...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर एक बाइक सवार व्यक्ति पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कुदरहा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा रामानंद सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कलवारी थानाक्षेत्र के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार (27) पुत्र राम हरख अपनी ससुराल लालगंज थानांतर्गत पाकरडाड़ गए हुए थे। रात लगभग नौ बजे से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह लालगंज थानाक्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचे तो कुदरहा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डीजे लदा पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी।
ठोकर से बाइक सवार अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। जहां पर जांचोपरांत डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। अनिल की मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी सीमा और चार वर्षीय पुत्री अनुराधा का रो-रोकर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।