तीन नक्सली और तीन वांछित समेत 10 गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने तीन नक्सलियों और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नवादा के नक्सली लालबाबू यादव, गया के राम खेलावन और औरंगाबाद के शिव कुमार शामिल हैं। इसके अलावा,...

बिहार एसटीएफ ने तीन नक्सली और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधियों समेत 10 को गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस के मुताबिक एसटीएफ ने नवादा जिले के वांछित नक्सली लालबाबू यादव को कल्पा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उस पर सिरदला थाने के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को जलाने तथा पुलिस बल पर फायरिंग का आरोप है। वहीं, गया के वांछित नक्सली राम खेलावन उर्फ खिलावन यादव की इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। उस पर जिले के कई थानों में कई नक्सल कांड दर्ज हैं। साथ ही औरंगाबाद के वांछित नक्सली शिव कुमार को मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, एसटीएफ ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के 20 हजार के इनामी विजय कुमार उर्फ विजय दास को उसके सहयोगी वांछित अपराधी संजय कुमार दूबे के साथ गिरफ्तार किया है। विजय दास पर पूर्वी चंपारण के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं। ही गया के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी को भी उसके चार अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ गिरफ्तारी हुई है। इनमें मो. कामरान, प्रकाश पासवान, रंजीत चौधरी और दीपू मालाकार के नाम शामिल हैं। सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी अर्जुन कुमार को सीतामढ़ी नगर थाना के सदर हॉस्पिटल क्षेत्र से छापेमारी कर पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।