जिला कार्यक्रम प्रबंधकों का लखनऊ में प्रशिक्षण शुरू
Moradabad News - मुरादाबाद में ग्राम पंचायतों के कार्यकाल पूरा होने पर जिला पंचायत राज विभाग ने विकास कार्यक्रमों की तकनीकी और वैज्ञानिक परीक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को...

मुरादाबाद। ग्राम पंचायतों के कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजर जिला पंचायत राज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। गांव में विकास कार्यक्रमों की तकनीकी और वैज्ञानिक परीक्षण के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए प्रदेश भर के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षित डीपीएम जिला स्तर पर विकास कार्यक्रर्मों की निगरानी करने वालों को अपडेट करेंगे, जो सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पौधारोपण, तालाब की खोदाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों को मॉनिटर करेंगे। नए सिरे से सरकारी धन के उपयोग का डेटाबेस तैयार होगा। पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ गठित जांच कार्यक्रमों की सघन निगरानी करेंगे। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने लखनऊ गए डीपीएम कनक यादव ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी में आयोजित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।