कार ने आइसक्रीम ठेले में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत
Sambhal News - चन्दौसी। बदायूं रोड स्थित एक आइस फैक्ट्री के पास पीछे से आ रही कार ने आइसक्रीम के ठेले में टक्कर मार दी। जिससे आइसक्रीम बेचने ले जा रहे वृद्ध की मौके

बदायूं रोड स्थित एक आइस फैक्ट्री के पास पीछे से आ रही कार ने आइसक्रीम के ठेले में टक्कर मार दी। जिससे आइसक्रीम बेचने ले जा रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़़ ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम खुलवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली के गांव मई निवासी अथर 60 वर्ष गांव-गांव जाकर आइसक्रीम बेचता है। वह मंगलवार की सुबह आठ बजे आइस फैक्ट्री से आइसक्रीम भरकर ओरछी चौराहे जा रहा था। कुछ दूर चलकर पीछे से आ रही कार टक्कर मारती हुई बदायूं की ओर चली गई।
टक्कर लगने से ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अथर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का गांव कुछ ही दूरी पर होने के कारण काफी संख्या में मौके पर ग्रामीण व परिजन आ गए। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ ने रोड पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवा दिया। मृतक अथर का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। वृद्ध की मौत से परिजनों में चीख पुकार मची थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।