युवती को प्रेम जाल में फंसा कर करता रहा शारीरिक शोषण
Deoria News - भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर युवती ने

भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाईं की गुहार लगाई थी। मामले में कार्रवाईं करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का आरोप है की पड़ोस के गांव का रहने वाला एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बार बार शारीरिक शोषण किया जाता रहा। युवक उसे गोरखपुर ले जाकर किराए के मकान में रखवा दिया। इसी दौरान उसको एक पुत्री भी हुई।
जिसकी उम्र लगभग चार साल है। वहीं युवती दूसरी बार भी तीन माह की गर्भवती है। उसका आरोप है कि प्रेमी ने उसे धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर लिया है। इस बात की जानकारी होने पर वह प्रेमी युवक के घर पहुँची। जहां प्रेमी के परिजनों ने उसे गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी प्रविन्दर, प्ररविंद्र के पिता, माता व पत्नी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 87, 69, 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।