सांख्यिकी विभाग ने जारी की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र वालों की दूसरी सूची
जमशेदपुर में सांख्यिकी विभाग ने 251 से 500 तक के फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों की दूसरी सूची जारी की है। कुल 4281 फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। चाकुलिया प्रखंड की...

जमशेदपुर। सांख्यिकी विभाग ने एक बार फिर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र वालों की दूसरी सूची जारी की है। इस बार 251 से 500 तक वालों की सूची जारी की गई है। वैसे यह सिलसिला लगातार चलेगा क्योंकि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों की संख्या 4281 है। इन सभी की जांच के लिए एसएसपी ने एसआईटी गठित की है जिसके प्रमुख ग्रामीण एसपी बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत से अधिकांश जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए हैं। साथ ही जबकि कुछ मालकुंडी पंचायत से भी कुछ के जारी होने की बात साबित हुई है। इस मामले में पंचायत सचिव सुनील महतो सहित पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
खास बात यह है कि इन सभी ने पैसे लेकर जिला से बाहर के लोगों के भी जन्म प्रमाणपत्र बनाये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।