Saraswati Shishu Mandir Honors Academic Achievements at Talent Award Ceremony सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSaraswati Shishu Mandir Honors Academic Achievements at Talent Award Ceremony

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

कतरास के सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के मेधावी छात्रों को सीबीएसई परीक्षा में उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं के अनुराग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

कतरास, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार ने अभिभावक बंधुओं का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय के सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दशम के भैया अनुराग कुमार ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया तो वहीं द्वादश के विज्ञान संकाय के भैया केशव सिन्हा ने 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया तो वाणिज्य संकाय की बहन समृधि गुप्ता ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर धनबाद जिले के द्वितीय तथा पूरे झारखण्ड में षष्ठ स्थान लाकर अपने माता-पिता, गुरू एवं विद्यालय को नभ की ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

दशम एवं द्वादश परीक्षा में विद्यालय से लगभग 400 बच्चे सम्मिलत हुए, जिनमें लगभग 50 बच्चों का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से 97.40 प्रतिशत तक रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार उप प्रधानाचार्य श्रेया सरकार एवं विद्यालय के समस्त आचार्यों ने इन प्रतिभाशाली 50 बच्चों के अभिभावकों को अंग वस्त्र, माताओं को श्रीमदभगवत गीता एवं भैया बहनों को मां सरस्वती का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका एवं सचिव विक्रम राजगढ़िया ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ सैकड़ों अभिभावक एवं माताएं विद्यालय प्रांगण में उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।