टीकुईया गांव के त्रुटिपूर्ण परिसीमन से विकास हो रहा बाधित
Basti News - कुदरहा के ग्राम पंचायत चकिया के राजस्व गांव भरवलिया उर्फ टीकुईया का परिसीमन गलत होने के कारण विकास बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र देकर गांव को बस्ती में शामिल करने की मांग की...

कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कुदरहा की ग्राम पंचायत चकिया का राजस्व गांव भरवलिया उर्फ टीकुईया त्रुटिपूर्ण परिसीमन के कारण संतकबीर नगर जनपद में चला गया जिसके कारण गांव का विकास बाधित हो रहा है। गलत परिसीमन के कारण शासकीय योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे है। दर्जनों ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को लिखित शिकायती पत्र देकर राजस्व गांव को बस्ती में सम्मिलित करने की मांग किया था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत चकिया के राजस्व गांव भरवलिया उर्फ टिकुईया, जनपद-बस्ती और संतकबीर नगर जिले के संयुक्त निवासी है। भरवलिया गांव का पंचायती चुनाव बस्ती से तथा विधान सभा/लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संतकबीरनगर जनपद से सम्पन्न कराया जाता है।
कागजी अभिलेख खतौनी, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, पुलिस स्टेशन आदि तहसील धनघटा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीर नगर से निर्गत होता है। प्राथमिक विद्यालय भरवलिया उर्फ टिकुईया बीआरसी कुदरहा से संचालित होता है। डाकघर एवं विकास खंड कार्यालय जनपद बस्ती के विभागीय कार्यालय से निष्पादित किए जाने से समस्त ग्रामवासीयों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शासन स्तर से लाभ योजना दो जनपदों की खींचतान में ग्रामीणों को सुलभ नहीं हो पाता है। विकास की प्रक्रिया से भी वंचित हो जाते हैं। गांव के शिक्षित बेरोजगारी से ग्रस्त है, क्योंकि अभिलेखीय साक्ष्य दो जनपद का मिश्रित होने से प्रथम दृष्टया संदिग्ध हो जाता है। ग्रामीणों ने ऐसी परिस्थिति में त्रुटिपूर्ण परिसीमन को संशोधित करके गांव को पूर्णतः बस्ती जनपद में सम्मिलित किए जाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।