Gorakhpur Youth Harasses Ex-Fianc e with Photos After Broken Engagement प्रेम विवाह तय होने पर खींच ली तस्वीरें, शादी टूटी तो करने लगा बदनाम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Youth Harasses Ex-Fianc e with Photos After Broken Engagement

प्रेम विवाह तय होने पर खींच ली तस्वीरें, शादी टूटी तो करने लगा बदनाम

Gorakhpur News - - एम्स इलाके में रहने वाली युवती का एडिट फोटो वायरल कर पुराना दोस्त को भेजने के साथ ही वह बातचीत करने का दबाव बनाता है और मना करते ही और फोटो भेजने लग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम विवाह तय होने पर खींच ली तस्वीरें, शादी टूटी तो करने लगा बदनाम

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पहले प्रेम और फिर शादी तय होने के बाद युवक ने युवती की कई तस्वीरें खुद के साथ खींच ली। अब दोनों की शादी टूट गई तो युवक उसी फोटो को घर और रिश्तेदारों के पास भेजकर बदनाम कर रहा है। आरोप है कि फोटो को भेजने के साथ ही वह बातचीत करने का दबाव बनाता है और मना करते ही और फोटो भेजने लगता है। परेशान युवती ने एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया है।

उसका कहना है कि पवन विहार कॉलोनी में रहने वाले संगम मिश्रा नाम के युवक से उसकी मुलाकात तब हुई थी, जब वह ग्यारहवीं में पढ़ती थी। बातचीत होने के बाद दोनों की शादी भी तय हो गई थी। घरवालों ने शादी तय की तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। लेकिन, बाद में किन्ही कारणों से शादी टूट गई। इसकी जानकारी संगम के परिजनों को भी है। मगर, अब संगम उसके तब लिए गए फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। कहता है कि अगर बातचीत नहीं करोगी और मिलोगी नहीं तो फोटो को वायरल करके बदनाम कर दूंगा। फोन पर बात करने का दबाव बनाने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।