कार की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा, बड़ा हादसा टला
Amroha News - गजरौला। कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा चालक समेत उसमें सवार तीन लोग
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 20 May 2025 12:01 PM

कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा चालक समेत उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। मंगलवार सुबह शहर के खाद गुर्जर चौराहा पर भानपुर रेलवे फाटक की तरफ जा रही ई-रिक्शा में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा चालक मुनेश निवासी मोहल्ला मायापुरी व उसमें सवार दो यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।