तुर्की की खुमानी खरीद पशुओं को खिलाई
Bareily News - उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने तुर्की के सामान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने तुर्की की खुमानी खरीदकर जानवरों को खिलाया और संकल्प लिया कि भविष्य में तुर्की का सामान नहीं बेचेंगे। प्रांतीय...

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार शाम श्यामगंज फलमंडी, मेवा मंडी में व्यापारियों से दुकानों में जाकर तुर्की के सामान का विरोध किया। दुकानों में रखी तुर्की की खुमानी को खरीद पशुओं को खिलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तुर्की में भूकंप से विनाश हुआ तो भारत सबसे पहला देश था जिसने उसको मदद भेजी। लेकिन तुर्की जैसे एहसान फरामोश देश ने भारत के दुश्मनों को ड्रोन भेजे। इससे भारत के निर्दोष लोगों की जान पर संकट बना। ऐसे देश के साथ न तो भारत की सरकार कोई संबंध रखेगी न ही व्यापारी कोई माल तुर्की से आयात करेंगे।
महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि फल मंडी में कुछ ठेले वालों के पास तुर्की की खुमानी थी। व्यापार मंडल ने उस खुमानी को खरीदकर जानवरों को खिलाया। फल विक्रेताओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में तुर्की का सामान नहीं बेचेंगे। किराना मंडी में भी व्यापारियों ने बताया कि तुर्की से अनेकों प्रकार की मेवा व पोस्तादाना आयात होता था, लेकिन अब उसे बंद कर दिया है। विरोध करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश खटवानी, श्याम मिठवानी, ईशान गुप्ता, गिरधारी देवनानी, प्रकाश आयलानी, आशुतोष गोयल, वीरेंद्र सडाना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।