प्री मॉनसून नाली उड़ाही नहीं होने से कई जगहों पर जलजमाव
ढाका नगर परिषद क्षेत्र में प्री मॉनसून नाली की उड़ाही नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। बारिश के बाद कई सड़कों पर पानी भर गया है। नाली की ऊंचाई और अधूरे नाले के कार्य के कारण पानी निकासी...

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका नगर परिषद क्षेत्र में प्री मॉनसून नाली उड़ाही नहीं होने से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुयी है। रविवार को मॉनसून पूर्व हुयी बारिश के बाद ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान के समीप जलजमाव हो गया था, जिसे सोमवार को नगर परिषद द्वारा सेक्शन मशीन से पानी को हटाकर जलजमाव को दूर किया गया। उक्त स्थल पर सड़क के एक ओर नाली है। लेकिन नाली की उंचाई ज्यादा होने के कारण सड़क से पानी नहीं निकल पाता है। वहीं दूसरी ओर ब्रह्मस्थान के समीप नाला का कार्य अधूरा होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाता है।
वार्ड न. 9 व 10 में नाली की उड़ाही नहीं होने से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है। नाली उड़ाही नहीं होने के कारण बारिश में चारों ओर जलभराव हो जाता है, जो बाद में समाप्त होता है। ढाका नगर परिषद में नाली की सफाई को लेकर सफाईकर्मी भी मौजूद है। लेकिन समय समय पर नाली की उड़ाही नहीं होने से जगह जगह सड़क पर नाली के पानी का बहाव होता रहता है। ढाका नगर परिषद क्षेत्र में नाली के नर्मिाण पर लाखों रूपये खर्च के बावजूद नाली की स्थिति ठीक नहीं है। यहीं कारण है कि बरसात के दिनों में ढाका के कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। यहां तक कि ज्यादा बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है। ढाका शिकारगंज रोड में नाली की उड़ाही नहीं होने से बारिश के बाद कई दिनों तक सड़क पर जलजमाव रहता है। एक तो सड़क की स्थिति काफी जर्जर है दूसरे में जलजामव से सड़क पर चलना दुश्वार हो जाता है। जलजमाव के कारण यह पता हीं नही चल पाता है कि सड़क किधर है और गड्ढा किधर है। ढाका नगर परिषदवासी बब्लू कुमार, चन्देश्वर ठाकुर, आलोक रंजन, सुनील गुप्ता, दिनेश प्रसाद आदि ने बताया कि नाली उड़ाही नहीं होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उड़ाही नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नाली उड़ाही का कार्य चल रहा है। मॉनूसन पूर्व नाली उड़ाही का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसको लेकर कार्यालय द्वारा सफाईकर्मी को पत्र के माध्यम से नर्दिेश भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।