बुनियादी संचार कौशल सीखने को स्कूल स्तर पर समर कैंप
आरा में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन होगा, जिसमें 75-100 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह कैंप 28 घंटे तक चलेगा और इसमें विद्यार्थियों को आत्म परिचय, संवाद कौशल, संस्कृति की सराहना, और आत्मविश्वास निर्माण पर...

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुनियादी संचार कौशल सीखने के लिए स्कूल स्तर पर भारतीय भाषा समर कैंप लगेगा। कैंप का आयोजन सात दिनों की अवधि में 28 घंटे के लिए भौतिक रूप से किया जायेगा। स्कूल स्तर पर आयोजित कैंप में कम से कम 75-100 विद्यार्थियों की भागीदारी कराया जाना है। कैंप के तहत मुख्य रूप से विद्यार्थियों के बीच आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, वास्तविक जीवन की बातचीत प्रथाओं, संस्कृति की सराहना, सुदृढ़ीकरण और आत्मविश्वास निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि समर कैंप विद्यार्थियों को बहुभाषावाद की समग्र समझको तेज करने और एक से अधिक भाष सीखने के लिए रचनात्मक माहौल प्रदान करेगा।
डीपीओ एसएसए ने सभी बीईओ, आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक और प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी स्कूलों में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जाये। सात दिनों में ये होंगी गतिविधियां पहले दिन बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां, वर्णमाला, संख्याएं व हस्ताक्ष। दूसरे दिन वर्चुअल शहर भ्रमण व वास्तविक जीवन संवाद अभ्यास। तीसरे दिन कला व चौथे दिन स्थानीय व्यंजन की जानकारी व शिक्षकों की मदद से पारंपरिक पकवान विद्यार्थियों से तैयार करवाया जायेगा। पांचवें दिन संस्कृति की सराहना, सुनने के कौशल का विकास व सशस्त्र बलों, स्वतंत्रता सेनानियों, कलाकारों व प्रख्यात व्यक्तियों से जुड़े स्थानीय नायकों के बारे में जागरूकता लायी जायेगी। छठे दिन नदी, पहाड़, ऐतिहासिक स्मारकों के नाम जानकर उसके इतिहास व भूगोल का ज्ञान दिया जायेगा। सातवें व अंतिम दिन प्रेरणा और समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।