विवादित योजनाओं को निरस्त कर नई योजनाओं का करें चयन: डीसी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना की समीक्षा की गई। 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए जलडेगा टिकरा से गंझूटोली तक RCC पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया। जन...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत जलडेगा टिकरा से गंझूटोली तक पीएमजीएसवाई पथ पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही वीर चक्र से सम्मानित शहीद जोन ब्रिटो किड़ो के घर से मेन रोड तक प्रस्तावित 1500 फीट पीसीसी पथ योजना को जन विरोध के कारण रद्द कर, उसके स्थान पर नए स्थल का चयन कर योजना स्वीकृत करने के निर्देश दिए। डीसी ने भूमि विवाद एवं जन विरोध से बाधित योजनाओं को भी निरस्त कर, उनके स्थान पर नई उपयोगी योजनाओं को स्वीकृति देने की बात कही।
उन्होंने भवन प्रमंडल, एनआरईपी, स्पेशल डिवीजन एवं आरईओ सहित सभी कार्य एजेंसियों को समय पर पूर्ण करने और पूर्ण योजनाओं का यूसी पत्र शीघ्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।