बीस सूत्री की बैठक में जन समस्याओं पर हुई चर्चा
मैनाटाड़ में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें महिलाओं की उपस्थिति कम होने पर चिंता जताई गई। इसके अलावा, नाश्ते के लिए आवंटित राशि का सही इस्तेमाल नहीं होने का मुद्दा भी उठाया गया।...

मैनाटाड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष संजय पटेल की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ दीपक राम ने किया। बैठक में सदस्य अमरेश चौधरी और नरेंद्र प्रसाद ने जीविका के माध्यम से चल रहे महिला संवाद में महिलाओं की उपस्थिति कम होने पर आवाज बुलंद की। इससे सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। वहीं महिला संवाद के लिए आवंटित राशि के अनुरूप नाश्ता आदि पर खर्च नहीं किया जा रहा है । जिस पर जीविका बीपीएम ने अपनी सफाई दी। वही सदस्य राजेश पटेल ने अस्पताल से निजी क्लीनिक को में मरीज भेजने का मुद्दा उठाया।
जिस पर सीएससी प्रभारी ने करवाई की बात कही। जबकि सदस्य अनिल पटेल ने मैनाटाड़ में जल जमाव को दूर करने की बात अधिकारियों से की। वही कृष्णधन दास ने रामपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छे ढंग से नहीं काम करने पर आवाज उठाई। वही रमाकांत प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड नहीं बनने की बात अधिकारियों से की।मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जन समस्याओं पर कार्रवाई करने की बात कही। बीडीओ दीपक राम ने कहा कि बीस सूत्री की पहली बैठक है। जिसमें जन समस्याओं के मुद्दे को उठाया गया ।जिस पर हमारे संबंधित अधिकारी ससमय कार्रवाई करेंगे। बैठक में सदस्यों ने यह आवाज बुलंद किया कि जो अधिकारी बैठक में नहीं आये है उन पर कार्रवाई करने के लिए लिखा जाये।सदस्यों ने कहा कि सीधे जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की कोताही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी,सीओ आशीष आनंद, सीएचसी प्रभारी डा विजय कुमार चौधरी, ,मैनाटाड थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ,पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, पीओ अंजनी सिन्हा, बीएओ कृष्णकांत सिंह,एसीओ सौरभ कुमार मिश्रा बीडब्लूओ दीपक कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक संगम कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी,जेई सुशील कुमार ,दरोगा आशीष कुमार समेत सदस्य खुशबू कुमारी, सुनील कुमार रमाकांत प्रसाद, छठू महतो,सदीक महतो आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।