खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच,जून से शुरू होगा खेलो झारखंड
गुमला प्रतिनिधि खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच,जून से शुरू होगा खेलो झारखंडखेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच,जून से शुरू होगा खेलो झारखंडखेल प्रतिभाओं को मिलेग

गुमला प्रतिनिधि । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर वर्ष 2025-26 के लिए खेलो झारखंड, सुब्रतो कप फुटबॉल और नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सोमवार गुमला प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीपीओ ज्योति खलखो ने की।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना को राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। इसके तहत स्कूल,प्रखंड व जिला स्तर पर खेल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी स्तरों पर समितियों का गठन कर खेल संघों और समाज के खेल प्रेमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेलो झारखंड अंतर्गत एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, खो-खो, वॉलीबॉल, रेसलिंग, बुशु, ताइक्वांडो, शतरंज, रस्साकसी एवं बैंड प्रतियोगिता कराई जाएगी।
जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा।सुब्रतो कप में अंडर-15 व अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं जून अंत से प्रारंभ होंगी। वहीं नेहरू हॉकी टूर्नामेंट 15 से 20 जुलाई तक होगा। विजेता टीम को राज्य स्तरीय मुकाबले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन में सभी जिला खेल संघों का सहयोग लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।