Tragic Accident Claims Young Biker s Life While Heading to Wedding वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Accident Claims Young Biker s Life While Heading to Wedding

वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज, संवाददाता। वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 20 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत

नवाबगंज, संवाददाता। वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वह शादी में शािमल होने जा रहा था। सिरोली के नजदीक घटना हुयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। जहानगंज थाने के नगला डाल गांव निवासी 22 वर्षीय अभिषेक कुमार रविवार शाम 7 बजे अपनी बाइक से थाना नवाबगंज के गांव नगला दुली निवासी अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही अभिषेक कुमार सिरौली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा। वैसे ही नवाबगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अभिषेक कुमार की बाइक में जोरदार टक्टर मार दी।

जिससे अभिषेक कुमार बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने यूपी 112 व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने पुलिस की मदद से घायल अभिषेक कुमार को सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल अभिषेक कुमार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने अभिषेक कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात लगभग 1 बजे अभिषेक कुमार की मौत हो गई। एसआई रामशंकर पांचाल ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस को भाई विकास कुमार ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अभिषेक कुमार ,गांव नगला दुली में अपने दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होने जा रह था। लेकिन नहीं पहुंच सका। अभिषेक कुमार अपने घर का सबसे छोटा था। अभिषेक कुमार का शव घर पहुंचे ही मां सरोज, भाई विकास, आशीष के अलावा पिरवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।