Roadways Administration Struggles with Driver Shortage Recruitment Drives Initiated काउंसिलिंग में मिले तीन चालक, अभी 58 की है कमी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsRoadways Administration Struggles with Driver Shortage Recruitment Drives Initiated

काउंसिलिंग में मिले तीन चालक, अभी 58 की है कमी

Basti News - रोडवेज सेवा काउंसिलिंग में मिले तीन चालक, अभी 58 की है कमी काउंसिलिंग में मिले तीन चालक, अभी 58 की है कमी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 20 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
काउंसिलिंग में मिले तीन चालक, अभी 58 की है कमी

बस्ती, निज संवाददाता। चालकों की कमी से जूझ रहे रोडवेज प्रशासन ने सेवायोजन पोर्टल के जरिये चालकों की भर्ती करा रहा। एकदिवसीय शिविर में तीन चालक भर्ती हुए, जबकि अभी 58 चालकों की कमी है। मानक के अनुसार चालक नहीं होने के कारण कई बसों के पहिये थम जा जा रहे हैं। बस्ती रोडवेज डिपो को वर्तमान में 231 चालक की जरूरत है। सृजित पद के अनुसार चालक नहीं हैं। यहां 170 चालक ही तैनात हैं। रिक्त 61 पद पर तैनाती होनी है, जिसमें तीन की तैनाती संविदा के आधार पर हुई है। चालकों की कमी के कारण संचालन व्यवस्था पर असर पड़ रहा।

वहीं चालकों को भी अवकाश लेने में परेशानी होती है। रोस्टरवार ड्यूटी करने में भी समस्या आती है। ऐसे में एआरएम आयुष भटनागर ने संविदा के आधार पर चालकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। एआरएम ने बताया कि चालकों की कमी पूरा करने के लिए भर्ती शुरू हुई है। पर्याप्त चालक होने से संचालन व्यवस्था और सुधरेगी। इससे आय भी बढ़ेगी। अनाधिकृत ढाबों पर रोकी थी बसें, नोटिस रोडवेज बस्ती डिपो की तीन बसें अधिकृत ढाबा पर नहीं रोककर अनाधिकृत रूप से संचालित ढाबों पर रुकी थीं। इस मामले में यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीन बस चालकों और कंडक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि अनाधिकृत ढाबों पर बस नहीं रुक सकती। यह नियम विरूद्ध है। यात्रियों की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित चालक और परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।